अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई को 38 लाख जारी
उत्तरकाशी, संवाददाता। जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण डुंडा ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सार
उत्तरकाशी, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण डुंडा ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों एवं मोरी में पीएमजीएसवाई की सड़कों में सुधार के लिए आपदा प्रबंधन मद में 38 लाख रूपये की धनराशि आवंटित की है। गत 29,30 एवं 31 जुलाई को जनपद के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर हुई अतिवृष्टि के कारण सार्वजनिक परिसम्पतियों, गूलों, नहर, पेयजल योजनाएं, मोटर मार्ग, संपर्क मार्ग, पैदल मार्ग, सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थी। डीएम ने नुकसान रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित विभागों को अड़तीस लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त करते हुए प्रस्तावित कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने को कहा। संपादित कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराए जाने के साथ ही एक माह के भीतर उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। रिकवरी एंड रिक्ंसट्रक्शन मद से स्वीकृत उक्त 38 लाख की धनराशि में से ईई सिंचाई खंड उत्तरकाशी को रू. 8 लाख, ईई लघु सिंचाई खंड उत्तरकाशी को रू. 6 लाख, बीडीओ डुंडा को रू. 4 लाख, खंड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़ को रू. 4 लाख, पेयजल निर्माण निगम उत्तरकाशी को रू. 2 लाख, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई उत्तरकाशी को रू. 6 लाख तथा अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पुरोला को रू. 8 लाख की धनराशि आवंटित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।