ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीहरिशिला पर ध्यान और योग कर रहीं उमा भारती

हरिशिला पर ध्यान और योग कर रहीं उमा भारती

चैत्र नवरात्र के दौरान साधना के लिये हर्षिल पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती शुक्रवार को भी छठे दिन हर्षिल के लक्ष्मी नारायण मंदिर (हरि मंदिर)में साधना में लीन रही। इस दौरान उमा भारती रोजना सुबह...

हरिशिला पर ध्यान और योग कर रहीं उमा भारती
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीFri, 23 Mar 2018 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरकाशी। हमारे संवाददाताचैत्र नवरात्र में साधना के लिए हर्षिल पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती शुक्रवार को भी हर्षिल के लक्ष्मी नारायण मंदिर (हरि मंदिर)में साधना में लीन रही। केंद्रीय मंत्री उमा भारती रोजाना सुबह भागीरथी के किनारे पर हरिशिला पर ध्यान और योग भी कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री उमा भारती हर्षिल के लक्ष्मी नारायण मंदिर में सात दिन के आध्यात्मिक दौरे पर हैं। जबकि चैत्र नवरात्र में वह हर वर्ष गंगोत्री घाटी के मंदिरों में सात दिवसीय पूजा पाठ करती हैं। साधना के दौरान केन्द्रीय मंत्री उमा भारती का मौन व्रत भी जारी है। गंगोत्री धाम के रावल अंशुमान सेमवाल उन्हें इस मंदिर में नवरात्र की पूजा करवा रहे हैं। इसके साथ ही रोज शाम को संध्या पूजा के साथ उनकी दिनचर्या होती है। इस दौरान उन्होंने लोकल लोगों के साथ प्रशासन की टीम से भी दूरी बना रखी है। जबकि भटवाड़ी तहसील प्रशासन सहित पुलिस फोर्स मंत्री की सुरक्षा में तैनात है। उमा भारती 25 मार्च को पूजा कर गंगोत्री तथा मुखबा जाने के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें