ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीयमुनाघाटी में बारिश और तूफान से हुई परेशानी

यमुनाघाटी में बारिश और तूफान से हुई परेशानी

तहसील बड़कोट के अंतर्गत शुक्रवार रात को भारी बारिश एवं तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।...

यमुनाघाटी में बारिश और तूफान से हुई परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 12 Jun 2021 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील बड़कोट के अंतर्गत शुक्रवार रात को भारी बारिश एवं तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तूफान से नंगाण गांव में एक आवासीय मकान की छत उड़ गई, मकान में रह रहे एक महिला व दो बच्चों ने किसी तरह मकान से निकल कर अपनी जान बचाई।

शुक्रवार रात को यमुना घाटी क्षेत्र में जमकर बारिश हुई तथा तेज तूफान भी आया। तेज तूफान से लोगों के घरों की छतें उड़ गई। तूफान इतना भयंकर था कि लोग घरों के अंदर भी भयभीत हो गए। वही बड़कोट तहसील के नंगाण गांव निवासी नितिन चौहान ने बताया है कि क्षेत्र में रात को आये तेज तूफान से उनके गांव में भी काफी नुकसान हुआ। तूफान से रात में एक आवासीय मकान की छत उड़ गई। मकान में एक महिला और दो बच्चे सोए हुए थे, महिला ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाल कर जान बचाई। वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा भी क्षेत्र में तूफान और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। बारिश और तूफान से क्षेत्र से कही से जनहानि की सूचना नही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें