Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीTree Fall Damages Power Line in Mori Block Disrupts Supply in 24 Villages
मोरी में 24 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप
मोरी, संवाददाता। मोरी ब्लॉक के सुनाना के पास शनिवार शाम पेड़ गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पार्क क्षेत्र के लगभग 24 गांव में विद्युत आपू
Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 11 Aug 2024 10:46 AM
मोरी ब्लॉक के सुनाना के पास शनिवार शाम पेड़ गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पार्क क्षेत्र के लगभग 24 गांव में विद्युत आपूर्ति ठप है। पार्क क्षेत्र के कोटगांव, सिंदरी, सांकरी, जखोल, फिताडी, लिवाडी, कासला, राला, रेकचा, पाव, धारा, सुनकुंडी, साऊणी, सटुड़ी, सिरगा, ओसला, गंगाड़, पवाणी, ढाटमीर आदि गांवों में शनिवार शामि से विद्युत आपूर्ति प्रभावित चल रही है। उधर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सुनाना में पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित चल रही है। जिसको ठीक किया जा रहा है। जल्द ही विद्युत लाईन को ठीक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।