ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीरंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समा

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समा

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी...

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 25 Dec 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी धर्म सिंह ने यीशू मसीह को प्रेम का प्रतीक बताया।

गुरुवार को भरत विहार में सेंट जोजेफ मानव कल्याण संस्था की ओर से क्रिसमस हर्षोल्लास से मनाया। पीजी कॉलेज, नव चेतना स्कूल गुमानीवाला के विद्यार्थियों ने यीशू मसीह के जीवन पर आधारित नाटय मंचन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समा बांधा। पीजी कॉलेज की छात्रा समीक्षा रावत ने सेंटा क्लॉज बनकर कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को उपहार बांटे। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। संस्था निदेशक केया चार्ल्स, बीचार्ल्स ने कार्यक्रम में आए लोगों का अभिनंदन किया। साथ ही यीशू मसीह के प्रेम और सद्भाव के दिखाए मार्ग पर चलने का आह़्वान किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर स्काउट गाइड रेंजर्स प्रियांशी राजपूत, सतेश्वरी नेगी, अंकुर, कंचन, शांति रावत, रानी दूबे, जान्हवी मिश्रा, निकिता भंडारी, अमीषा सिंह, प्रियंका ग्वाड़ी, दीक्षा चौहान, रिया पांडेय, पूजा चौहान आदि मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन 25 आरएसके 10 ::: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल बच्चे और अतिथि।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े