ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीमोरी में गदेरे में डंप मलबा बस्ती के लिए खतरा

मोरी में गदेरे में डंप मलबा बस्ती के लिए खतरा

बारिश होने पर मलबे से घरों और दुकानों को हो सकता है नुकसानरिश होने पर मलबे से घरों और दुकानों को हो सकता है नुकसान एसडीएम मोरी को पत्र प्रेषित कर तत्काल उचित कार्यवाही की मांग मोरी। हमारे...

मोरी में गदेरे में डंप मलबा बस्ती के लिए खतरा
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 31 May 2018 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश होने पर मलबे से घरों और दुकानों को हो सकता है नुकसानएसडीएम मोरी को पत्र प्रेषित कर तत्काल कार्यवाही की मांगमोरी। हमारे संवाददातामोरी बाजार और आवासीय बस्तियों के बीचों-बीच बने गदेरे में एक होटल स्वामी की ओर से डंप किए जा रहे मलबे से स्थानीय लोगों को खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में यदि मूसलाधार बारिश हुई तो मलबा आवासीय भवनों एवं व्यापारियों की दुकानों को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मलबे को तत्काल हटाने की मांग की है। मोरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन, राजेंद्र सिंह, महावीर सिंह राणा, जयवीर सिंह रावत, मूर्ति सिंह, रणवीर सिंह बिट्टू ने बताया की मोरी गदेरे में इन दिनों एक होटल मालिक अपनी निजी भूमि का मलबा डंप कर रहा है। जो पूरे मोरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस होटल मालिक की ओर से मलबा डंपिंग किया जा रहा है उसने सिंचाई विभाग की दीवार को भी क्षति पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि मलबा डंपिंग करने से नाला पूरी तरह बंद हो गया है। यदि क्षेत्र में भारी बारिश हुई तो नाले का पानी बस्ती की ओर रुख करेगा। जिससे कई आवासीय भवन व दुकानों को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 में गदेरे के उफान पर आने के कारण छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही मोरी बाजार पूरी तरह तबाह हो गया था। वहीं होटल मालिक की ओर से डंप किए जा रहे मलबे के कारण स्थानीय लोग दहशत में हैं। उन्होंने एसडीएम मोरी को पत्र प्रेषित कर तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग की है। क्या कहते हैं अधिकारी मामला संज्ञान में नहीं है, यदि होटल मालिक की ओर से विभाग की ओर से लगाई गई सुरक्षा दीवार को क्षतिग्रस्त किया गया होगा तो नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी। विकास श्रीवास्तव, ईई सिंचाई विभाग।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें