ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीटिहरी उत्तरकाशी की प्रवेश सीमा गढ़थाती बनेगी चैक पोस्ट

टिहरी उत्तरकाशी की प्रवेश सीमा गढ़थाती बनेगी चैक पोस्ट

उत्तरकाशी। संवाददाता जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने डुंडा ब्लॉक के गाजणा क्षेत्र का भ्रमण कर उत्तरकाशी व टिहरी जिले की प्रवेश सीमा पर शीघ्र चेक पोस्ट...

टिहरी उत्तरकाशी की  प्रवेश सीमा गढ़थाती बनेगी चैक पोस्ट
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 23 Jun 2021 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने डुंडा ब्लॉक के गाजणा क्षेत्र का भ्रमण कर उत्तरकाशी-टिहरी जिले की प्रवेश सीमा पर शीघ्र चेक पोस्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को एक माह के भीतर चेक पोस्ट निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही।

बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने डुंडा ब्लॉक के गाजणा पट्टी के धोन्तरी,सीरी व गढ़थाती क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान सीरी ने गांव में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होने की समस्या बताई तथा गांव को जोड़ने वाली नई सड़क में नाली बनाने व गांव में नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करने, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल लाइन बनाने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त बताया गया कि बीते दिनों भारी बारिश से नहर क्षतिग्रस्त हुई है। जिस कारण खेतो की सिंचाई नही हो पा रही है। जिस पर डीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जितनी भी समस्याएं ग्रामीणों द्वारा उठाई गई है उसका हर सम्भव निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को वैक्सिननेशन लगाने के लिए भी प्रेरित किया। वहीं जिलाधिकारी ने धौन्तरी में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की काफी लंबे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण को लेकर मांग थी। जिसका कार्य शुरू हो चुका है। इस मौके पर एसडीएम उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी, बीडीओ डुंडा ज्योति प्रसाद, ग्राम प्रधान सीरी, जितम रावत,मट्टी हेमंती पैन्यूली, धोन्तरी नागेंद्र बहुगुणा,सदस्य क्षेत्र पंचायत बेटियारा दीपक नोटियाल,सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें