ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीवार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनेरी में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा। वहीं इस...

वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीTue, 16 Apr 2019 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनेरी में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा। वहीं इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए चयनित होने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मंगलवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनेरी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ डीईओ माध्यमिक रामेन्द्र कुशवाह ने किया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों का भविष्य उज्ज्वल है। अध्यापक बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने के साथ ही आधुनिक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सरकारी विद्यालयों में निरंतर छात्रसंख्या में कमी आ रही हैं। वहीं इस विद्यालय में छात्र संख्या में इजाफा हुआ है। कार्यक्रम की शुरूआत छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ की। इसके बाद छात्रों ने डंबल योग, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करने के साथ ही गढ़वाली, रंवाई, जौनसारी आदि लोक गीतों पर मनमोहन प्रस्तुती दी। जिसकी अभिभावकों ने खूब सराहना की। वहीं कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बैग देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीईओ सीएल शाह, उपखंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड, राम प्रकाश रावत, चंद्र सिंह रावत, लोकेश सेमवाल, रविन्द्र कुमार, पूर्णिमा पंवार सहित सभी अभिभावक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें