Tehsil Day Highlights Complaints on Rain Damage and Road Issues in District पुरोला में तहसील दिवस पर आठ शिकायत दर्ज, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsTehsil Day Highlights Complaints on Rain Damage and Road Issues in District

पुरोला में तहसील दिवस पर आठ शिकायत दर्ज

मंगलवार को तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला की अध्यक्षता में भारी बारिश और फसलों के नुकसान की शिकायतें दर्ज हुईं। सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव रावत ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। नागझाला प्रधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 16 Sep 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
पुरोला में तहसील दिवस पर आठ  शिकायत दर्ज

मंगलवार को उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में डिकालगांव -ढुंकरा व पुरोला पोरा मोटर रोड सहित क्षेत्र में भारी बारिश व फसलों के नुकसान की शिकायतें दर्ज हुई। सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव रावत ने प्रशासन से सर्वे कराने व नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं नागझाला प्रधान महेंद्र कुमार ने ढिकालगाव डुंकरा मोटर मार्ग पर कार्य न होने पर नाराजगी जताई। तहसील दिवस में पूर्व प्रधान राजपाल पंवार ने रामा सिरांई की लाईफ लाइन कमल नदी पर पुरोला पोरा मोटर मार्ग पर जगह जगह क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में हों रही परेशानियों से अवगत कराते हुए जल्दी मोटर मार्ग पर कार्य करने की मांग की।

वहीं नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नं 6 में आठ दिनों से पानी न आने की शिकायत दर्ज की जिस पर जेई द्वारा तत्काल पानी सूचारु करने की बात कही। वहीं पीएमजीएसवाई, पेयजल, कृषि विभाग सहित 8 शिकायतें दर्ज की गई। इस मौके पर तहसीलदार कमलेश सिंह, राजपाल पंवार, बलदेव रावत, नवीन गैरोला, ओमप्रकाश, सोबत सिंह, किशन सिंह, अर्जुन सिंह चौहान, रघुवीर सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।