पुरोला में तहसील दिवस पर आठ शिकायत दर्ज
मंगलवार को तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला की अध्यक्षता में भारी बारिश और फसलों के नुकसान की शिकायतें दर्ज हुईं। सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव रावत ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। नागझाला प्रधान...

मंगलवार को उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में डिकालगांव -ढुंकरा व पुरोला पोरा मोटर रोड सहित क्षेत्र में भारी बारिश व फसलों के नुकसान की शिकायतें दर्ज हुई। सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव रावत ने प्रशासन से सर्वे कराने व नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं नागझाला प्रधान महेंद्र कुमार ने ढिकालगाव डुंकरा मोटर मार्ग पर कार्य न होने पर नाराजगी जताई। तहसील दिवस में पूर्व प्रधान राजपाल पंवार ने रामा सिरांई की लाईफ लाइन कमल नदी पर पुरोला पोरा मोटर मार्ग पर जगह जगह क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में हों रही परेशानियों से अवगत कराते हुए जल्दी मोटर मार्ग पर कार्य करने की मांग की।
वहीं नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नं 6 में आठ दिनों से पानी न आने की शिकायत दर्ज की जिस पर जेई द्वारा तत्काल पानी सूचारु करने की बात कही। वहीं पीएमजीएसवाई, पेयजल, कृषि विभाग सहित 8 शिकायतें दर्ज की गई। इस मौके पर तहसीलदार कमलेश सिंह, राजपाल पंवार, बलदेव रावत, नवीन गैरोला, ओमप्रकाश, सोबत सिंह, किशन सिंह, अर्जुन सिंह चौहान, रघुवीर सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




