ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीशिक्षकों ने कहा जांच पूर्ण होने के बाद रिलिवि हो डीईओ बेसिक

शिक्षकों ने कहा जांच पूर्ण होने के बाद रिलिवि हो डीईओ बेसिक

जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक की ओर से पदोन्नति, समायोजन, पदस्थापना एवं पदोन्नति संसोधन में की अनिमियातओं पर उत्तराखंड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने नाराजगी व्यक्त कर जांच की मांग की है। वहीं डीईओ...

शिक्षकों ने कहा जांच पूर्ण होने के बाद रिलिवि हो डीईओ बेसिक
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 07 Jun 2018 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक की ओर से पदोन्नति, समायोजन, पदस्थापना एवं पदोन्नति संसोधन में की अनिमियातओं पर उत्तराखंड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने नाराजगी व्यक्त कर जांच की मांग की है। वहीं डीईओ बेसिक का स्थानांतरण होने पर जांच पूरी होने के बाद ही रिलीव करने की मांग डीएम से की है।गुरूवार को उत्तराखंड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के शिक्षक जिलाध्यक्ष भगत सिंह महर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी से मिले। जहां उन्होंने डीएम को बताया कि डीईओ बेसिक की ओर से जारी पदोन्नति सूची में 29 नवम्बर 2017 को सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय से सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय भाषा व दो माह बाद जनवरी 2018 में सहायक अध्यापक प्रावि. से प्रधानाध्यापक प्रावि तथा फरवरी 2018 में समायोजन, पदस्थापना तथा पदोन्नति संसोधन में विभागीय नियमावली की पूरी तरह अनदेखी कर अनियमितता की गई है। वहीं पदोन्नति समायोजन में डीईओ बेसिक की ओर से शिक्षकों के बीच टकराव की स्थिति तथा अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षण कार्य को बाधित करने का प्रयास किया गया है। जिससे शिक्षक संघ से जुड़े समस्त शिक्षकों ने रोष व्याप्त है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया और प्रोफार्मा पदोन्नति, सहायक अध्यापक प्राथमिक से प्रधानाध्यापक पदोन्नति, प्रथमिक विद्यालय जुगुल्डी, तुल्याड़ा आदि कांउसलिंग सूची, समायोजन पदस्थापना में की गई अनिमियता, समन्वयकों के समायोजन पदों पर की गई धांधली, बीआरपी से सीआरपी स्थानांतरण प्रक्रिया में की गई अनियमितता, शिक्षकों की पदोन्नति संसोधन में वरिष्ठता गुणांक में सेवा नियमावली में किए गए उल्लंघन में जांच की मांग की। वहीं गुरूवार को लगभग डेढ़ सप्ताह बाद कार्यालय पहुंचे डीईओ बेसिक का शिक्षक संगठन ने घेराव किया और पदोन्नति, समायोजन व स्थानांतरण में हुई धांधलियों को लेकर डीईओ बेसिक को खूब खरी कोटी सुनाई। जिस पर डीईओ व शिक्षक संगठन पदाधिकारियों के बीच बहस भी हुई। लेकिन अन्य अधिकारियों के बीच बचाव करने पर किसी तरह मामला शांत हो पाया। शिक्षकों में जिलाध्यक्ष भगत सिंह महर, मंजू नौटियाल, दिनेश असवाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें