ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीशिक्षक संगठन ने की समस्याओं के निस्तारण की मांग

शिक्षक संगठन ने की समस्याओं के निस्तारण की मांग

उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन शाखा उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। जहां संगठन के पदाधिकारियों ने सीईओ को वेतन न मिलने, चयन वेतनमान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति,...

शिक्षक संगठन ने की समस्याओं के निस्तारण की मांग
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 04 May 2019 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन शाखा उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। जहां संगठन के पदाधिकारियों ने सीईओ को वेतन न मिलने, चयन वेतनमान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, जीपीएफ आदि समस्याओं को रखा और उनके निस्तारण की मांग की। राजकीय शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश चंद रमोला ने मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद आर्य को बताया कि रमसा के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को गत तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है। जिससे शिक्षकों को परिवार को भरण-पोषण करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने सीईओ को बताया कि चुनाव आचार संहिता के बाद चयन प्रोन्नत वेतनमान को लेकर शीघ्र बैठक की जाय। वहीं योग्यता वृद्धि से संबंधित लम्बित पड़े प्रकरणों का निस्तारण तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति व जीपीएफ निस्ताण हेतु राजकीय एलोपैथिक के चिकित्सों के प्रमाण पत्र पर ही जीपीएफ स्वीकृत करने की मांग की। जिस पर सीईओ रमेश चंद आर्य ने कहा कि रमसा में कार्यरत शिक्षकों का वेतन एक सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान करने तथा अन्य समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री उपेन्द्र सिंह भंडारी, पुलम सिंह नेगी, सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें