छात्रों को उद्यमिता का पाठ पढ़ाया

चिन्यालीसौड़, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल के छात्रों को उद्यमिता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसके लिए महाविद्यालय में 12 दिवसीय कार्यशाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 3 April 2024 09:45 AM
share Share

राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल के छात्रों को उद्यमिता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसके लिए महाविद्यालय में 12 दिवसीय कार्यशाला आयोजित हो रही है। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में छात्रों को कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ मिल सकेगा। छात्रों को बिजनेस आइडिया की रिपोर्ट बनाने, ब्रांडिंग, लोगों लेबलिंग और मार्केटिंग आदि की जानकारी दी जा रही है।
उद्यमिता विकास योजना कार्यक्रम के सातवें दिन मुख्य वक्ता सिद्धार्थ रावत ने डीपीआर फाइलिंग, बिजनेस आइडिया, ब्रांडिंग, लोगो लेबलिंग और व्यावसायिक नैतिकता के बारे में विस्तार में चर्चा की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरएस असवाल ने बताया कि प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र की संभावनाओं पर जानकारी दी जा रही है। उन्होंने नवाचार में अवसर कैसे ढूंढे जा सकते हैं के बारे में विस्तार से प्रश्न उत्तर के माध्यम से छात्रों को समझाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें