ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीमध्याहन भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें- डीएम

मध्याहन भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें- डीएम

जिला सभागार में राजकीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के कुशल प्रबंधन व क्रियान्वयन की बैठक लेते डीएम डा. आशीष चौहान ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता का विषेश ध्यान देने की हिदायत दी...

मध्याहन भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें- डीएम
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 25 May 2019 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला सभागार में राजकीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के कुशल प्रबंधन व क्रियान्वयन की बैठक लेते हुए डीएम डा. आशीष चौहान ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने की हिदायत दी है। कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम विकास अधिकारी भी न्याय पंचायत में जाकर विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। शनिवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने शिक्षा महकमे के जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का विषेश ध्यान रखा जाए तथा नियमित निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन व अनुश्रवण तथा स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारी बीडीओ व वीडीओ के साथ न्याय पंचायतवार नियमित विद्यालयों में बन रहें मध्याह्न भोजन का निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कमियां पाए जाने पर जांच रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियों को देंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में स्वच्छता रखने के साथ ही किचन,व स्टोर रूम की भी नियमित सफाई रखी जाए ताकि स्वच्छ वातावरण में बच्चों को गुणवत्तापरक भोजन मिल सके। उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन में प्राप्त होने वाले खाद्य सामाग्री दाल, चावल की गुणवत्ता पर भी विषेश ध्यान दिया जाए।बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक जितेन्द्र सक्सेना,उप शिक्षाअधिकारी हर्षा रावत, हेमलता गौड़,अनिता दिवेद्वी,अरूण कुमार पाण्डेय, प्रभारी बीईओ विक्रम चंद जोशी, अमित चौहान, जिला समन्वयक सोहनपाल सिंह परमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें