स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय का स्थापना दिवस मनाया
बुधवार को स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय बड़कोट का 8वाँ स्थपना दिवस (वार्षिकोत्सव) कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर अस्पताल में विधिवत हवन-पूजा अ

बुधवार को स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय बड़कोट का 8वां स्थपना दिवस (वार्षिकोत्सव) कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर अस्पताल में विधिवत हवन-पूजा अर्चना की गई। स्वामी विवेकानंद के धेय वाक्य- नर सेवा नारायण सेवा को अपना धेय वाक्य मानते हुए स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा विगत 8 वर्षों से उत्तराखंड के चार धाम में से एक, यमुनोत्री धाम के मार्ग पर बड़कोट में स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय बड़कोट में संचालित किया जा रहा है तथा क्षेत्र के लोगों के साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाया जा रहा है। बुधवार को अस्पताल में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मुकेश उनियाल, शांति प्रसाद बेलवाल विश्व हिन्दू परिषद, जिला अध्यक्ष, सत्यप्रसाद नौटियाल प्रधानाचार्य, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़कोट, अपने अस्पताल के समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ रविन्द्र पँवार द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




