Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsSurprised inspection of Jarmola Garden Center

जरमोला उद्यान केंद्र का औचक निरीक्षण किया

पुरोला, संवाददाता।क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल के जरमोला राजकीय उद्यान एवं माली प्रशिक्षण केन्द्र में औचक निरीक्षण कर नर्सरी व पौधारोपण में सूखे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 19 April 2023 05:00 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल के जरमोला राजकीय उद्यान एवं माली प्रशिक्षण केन्द्र में औचक निरीक्षण कर नर्सरी व पौधरोपण में सूखे एंव बगैर क्लाइमेट जांच के लाखों रूपये की नर्सरी तथा पौधरोपण में अनियमितताओं की शिकायत की जांच की। बुधवार को उप निदेशक उद्यान एवं मुख्य उद्यान अधिकारी ने जरमोला पहुंच कर नर्सरी-पौधरोपण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

ज्वाइंट डायरेक्टर उद्यान डॉ. रत्न कुमार ने बताया कि विधायक की शिकायत पर बुधवार को राजकीय उद्यान नर्सरी तथा पौधा रोपण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सभी पौधे व नर्सरी-विभागीय मानकों के अनुरूप तैयार हैं। उन्होंने ने बताया कि कुलगांव जम्मू-कश्मीर की फर्म ने राजकीय जरमोला उद्यान में अनुबंध के अनुसार 63200 पौध गेलगाला, किंग रोट, जीरो माइन, रेडलव आदि विभिन्न प्रजाति की नर्सरी एवं 4 हजार 1 सौ सेब पौधों का रोपण कार्य किया गया, जिनमें 138 पौधे सूखे पाए गए। वहीं 98 प्रतिशत सफल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें