ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशी छात्रों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर दी सड़क दुर्घटना, बेटी बचाओ की जानकारी

छात्रों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर दी सड़क दुर्घटना, बेटी बचाओ की जानकारी

मेरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़ में सड़क दुर्घटना, स्वच्छता अभियान व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय को आधार बनाकर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। वहीं इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्थानीय लोक...

 छात्रों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर दी सड़क दुर्घटना, बेटी बचाओ की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 15 Dec 2018 04:16 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़ में सड़क दुर्घटना, स्वच्छता अभियान व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय को आधार बनाकर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। वहीं इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मन मोहा।शनिवार को मेरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़ में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट, बिशप जॉन वेडकल व फादर विंसेंट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई बीना बिष्ट ने कहा कि आज के प्रतियोगी माहौल में छात्रों को अनुशासन के साथ तैयार करने की जरूरत है। अनुशासन के माहौल को अभिभावक घरों में भी बढ़ावा दें। कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से छात्र-छात्राओं को स्थानीय संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में छात्रों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, हिन्दी, गुजराती तथा राजस्थानी गीतों में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं छात्रों ने सड़क दुर्घटनाओं, स्वच्छता अभियान व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर लघु नाटिका दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत की । जिसमें छात्रों की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हैलमेट, शराब पीकर वाहन न चलाना के साथ के साथ ही अपने आस पास साफ सफाई कर स्वच्छता बनाये रखने व बेटी को बचाने के लिए पंडाल में मौजूद लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों ने कव्वाली प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में पालिका सभासद शशि कोठारी, मनवीर मेहरा, नरेन्द्र सिंह नेगी,महावीर सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य सिस्टर जीसमा, ओम प्रकाश सेमवाल, सुमन बड़ोनी भक्ति प्रसाद नौटियाल, रीना जोशी, रमेश पडियार, मधु रमोला आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें