ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीअंडर 19 बालिका वर्ग की दौड़ में सोनम व प्राची ने मारी बाजी

अंडर 19 बालिका वर्ग की दौड़ में सोनम व प्राची ने मारी बाजी

प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में उत्तरकाशी के खिलाड़ियों ने भी अपना परचम लहराया है। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता के 19 बालिका वर्ग की ...

अंडर 19 बालिका वर्ग की दौड़ में सोनम व प्राची ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 10 Jan 2019 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में उत्तरकाशी के खिलाड़ियों ने भी अपना परचम लहराया है। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता के 19 बालिका वर्ग की रिले दौड़ में जहां सोनम, प्राची, शीतल तथा रिषिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं 5000 मीटर की दौड़ में डुंडा के संदीप गुसांई ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि इन दिनों महाराणा स्पोटर्स स्टेडियम देहरादून में खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी भी अपना दमखम दिखा रहे हैं। कहा कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग की अण्डर 19 आयु वर्ग की भालाफेंक प्रतियोगिता में जनपद के अमित कोरंगा ने 46.38 मीटर भाला फेंक कर राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि इसी प्रतियोगिता में अण्डर 14 आयु वर्ग में हर्षमोहन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग की भालाफेंक प्रतियोगिता में भी राज्य स्तर पर संगीता ने पहला तथा जागृति ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि 5000 मीटर बालक वर्ग में दौड़ में अण्डर 19 आयुवर्ग में डुण्डा ब्लॉक के संदीप गुसांई ने राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग की अण्डर 17 आयु वर्ग की गोला तथा चक्का फेंक प्रतियोगिता में अनुज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग की अण्डर 14 आयु वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में कोमल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि चक्का फेंक में प्रतियोगिता में कर्सिमा दूसरे स्थान पर रही। जबकि बालिका वर्ग की अण्डर 19 आयु वर्ग में लम्बीकूद में विजयबाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें