हंस पब्लिक स्कूल की 06 बालिकाओं का चयन स्टेट कबड्डी के लिए
जनपद स्तरीय मिनी क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत बालिका कबड्डी (प्राथमिक) प्रतियोगिता में बड़कोट के आर. हंस पब्लिक स्कूल की छह तथा श्री र

जनपद स्तरीय मिनी क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत बालिका कबड्डी (प्राथमिक) प्रतियोगिता में बड़कोट के आर. हंस पब्लिक स्कूल की छह तथा राजेन्द्र मेमोरियल अकादमी की एक बालिका का प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है। उक्त बालिकाओं के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त कर बालिकाओं को शुभकामनाएं दी है। आर. हंस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं कबड्डी बालिका टीम प्रभारी धनबीर सिंह चौहान ने उसकी जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष- 2025-26 जनपद स्तरीय मिनी क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 3 अक्तूबर से 5 अक्तूबर तक मातली उत्तरकाशी में आयोजित हुई ।
जिसके अंतर्गत बालिका कबड्डी (प्राथमिक) प्रतियोगिता में आर. हंस पब्लिक स्कूल की कु. गुंजन, कु. स्वर्णिमा, कु. रिया, कु. आराध्या, कु गंगा, कु. खुशी तथा श्री राजेन्द्र मेमोरियल अकादमी की कु. आस्था का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी टीम के लिए हुआ है। जो अब आगामी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




