भटवाड़ी के क्यार्क गांव में श्रीकृष्ण लीला का मंचन
उत्तरकाशी, संवाददाता। भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टकनौर पट्टी के क्यार्क गांव में श्री कृष्ण लीला का मंचन देखने दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की...

भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टकनौर पट्टी के क्यार्क गांव में श्री कृष्ण लीला का मंचन देखने दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की खूब भीड़ जुट रही है।
क्यार्क गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में कंस द्वारा अपनी बहन और बहनोई को कारागार में बंद करने का दृश्य मंचन किया गया। जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। कारागार में भगवान श्रीकृष्ण जन्म के से लेकर गोकुल में कृष्ण जन्मोत्सव तक की लीला का मंचन दिखाया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीपक बिजल्वाण ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमें अपने अवतार में समाज में हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया और हमेशा न्याय के साथ खड़े रहे। वह चाहे महाभारत की बात हो या स्वयं श्रीकृष्ण लीला में उन्होंने अन्याय पर चलने वाले मामा का ही बंध कर दिया था। इस मौके पर जिपंस मनीष राणा, प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, ग्राम प्रधान संतोष नौटियाल, लोकमणि प्रसाद रतूड़ी, संजीव नौटियाल, राजेश रतूड़ी आदि थे।
