ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीशिव रात्री पर्व पर होंगे शिवलिंग के श्रृंगार दर्शन

शिव रात्री पर्व पर होंगे शिवलिंग के श्रृंगार दर्शन

जिला मुख्यालय में शिवारात्री का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर नगर मुख्यालय में शिव पार्वती की आकर्षक झांकी निकाली जायेगी। वहीं इस दिन शिव भक्तों को शिवलिंग के श्रृंगार दर्शन करने का...

शिव रात्री पर्व पर होंगे शिवलिंग के श्रृंगार दर्शन
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 05 Feb 2020 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय में शिवारात्री का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर नगर मुख्यालय में शिव पार्वती की आकर्षक झांकी निकाली जायेगी। वहीं इस दिन शिव भक्तों को शिवलिंग के श्रृंगार दर्शन करने का सौभाग्य भी मिलेगा।विश्वनाथ मंदिर के महंत जयेन्द्र पुरी ने बताया कि भगवान शिव की नगरी उत्तरकाशी में शिवरात्रि का पर्व पिछले वर्षों की भांति इस बार भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कहा कि शिवरात्रि पर्व पर ब्रह्ममुहूर्त में भोलेनाथ को जलाभिषेक किया जायेगा। रात्री आठ बजे भक्तों को शिवलिंग के श्रृंगार दर्शन हो सकेंगे। कहा कि दोपहर में पूरे नगर क्षेत्र में शिव बारात की सुंदर झांकी निकाली जायेगी। जिसमें स्थानीय लोगों को पारंपरिक बेस भूषा में रासौ तांदी नृत्य देखने को मिलेगा। कहा कि इस मौके पर निशुल्क यज्ञोपवित संस्कार भी सम्पन् कराये जायेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें