ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीरंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ स्काउट गाइड शिविर

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ स्काउट गाइड शिविर

राइंका गढ़ बरसाली में चल रहा पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने विजयी...

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ स्काउट गाइड शिविर
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 26 Sep 2019 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

राइंका गढ़ बरसाली में चल रहा पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मनित किया।राइंका गढ़ बरसाली में बीते पांच दिनों से चल रहा स्काउट गाइड शिविर गुरूवार को संपन्न हुआ। समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीईओ डुंडा विक्रम चंद्र जोशी ने छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड अनिवार्य किया जायेगा। कहा समाज के एक जिम्मेदार एवं कुशल नागरिक के निर्माण में स्काउटिंग का महत्वपूर्ण योगदान है। जिला कोषाध्यक्ष मंगल सिंह पंवार ने बताया कि पांच दिनों तक चले इस शिविर में छात्राओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, आग जलाना, बुझाना, नक्षत्र ज्ञान, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक का उपयोग न करने सहित आदि के बारे में बताया गया। इस मौके पर राम सिंह, भुवनेश्वरी बिष्ट, पूर्वेंद्र कुमार, पुरूषोत्तम धीमान, डा.वाईपी सेमल्टी, युद्धवीर सिंह राणा, एनएल शाह, किशन राणा, वीके सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें