Rudra Yajna and Akhand Ramayana Path for World Peace in Uttarkashi विश्व शांति के लिए उत्तरकाशी में लघु रुद्र यज्ञ 17 से, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsRudra Yajna and Akhand Ramayana Path for World Peace in Uttarkashi

विश्व शांति के लिए उत्तरकाशी में लघु रुद्र यज्ञ 17 से

अष्टादश महापुराण समिति 17 से 19 सितंबर तक उत्तरकाशी के धराली में लघु रूद्र यज्ञ और अखंड रामायण पाठ का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम दिवंगत आत्माओं की शांति और विश्व शांति के लिए किया जा रहा है। समिति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 6 Sep 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
विश्व शांति के लिए उत्तरकाशी में लघु रुद्र यज्ञ 17 से

अष्टादश महापुराण समिति की ओर से विश्व शांति तथा उत्तरकाशी के धराली में आई विनाशकारी आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए लघु रूद्र यज्ञ व अखंड रामायण पाठ का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन 17 से 19 सितंबर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एकादश ब्राह्मणों द्वारा किया जायेगा। हनुमान मंदिर उत्तरकाशी में अष्टादश महापुराण समिति की एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा ने कहा कि यह यज्ञ व अखंड रामायण पाठ उत्तरकाशी के आम जनमानस के सहयोग से विश्व शांति, दैवीय आपदा से बचाव हेतु भगवान विश्वनाथ से प्रार्थना की जायेगी।

साथ ही इस वर्ष दैवीय आपदा का ग्रास बने लोगों की आत्मा की शांति के लिए इस यज्ञ में आहुति डाली जायेगी। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी, समिति के सदस्य रामकृष्ण नौटियाल, जीतवर सिंह नेगी, अरविंद कुडि़याल, रविन्द्र नौटियाल, राजेन्द्र सिंह रावत, नत्थी सिंह रावत, प्रभावती गौड़, सुधा गुप्ता, किरन पंवार, राजेन्द्र सिंह पंवार, प्रथम सिंह वर्तवाल, डा. शम्भू प्रसाद नौटियाल, डा. मुकेश नौटियाल, वृजमोहन भट्ट आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।