ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीपरिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने किया मामला दर्ज

परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुरोला तहसील के पाणी गांव में एक व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। राजस्व पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर नवक्रांति...

परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने किया मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 25 Oct 2017 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरोला तहसील के पाणी गांव में एक व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। राजस्व पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर नवक्रांति दल ने एसडीएम पुरोला से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार पाणी गाँव निवासी धर्मिया लाल 17अक्तूबर को बिणाई गाँव गया था। जहां अगले दिन सुबह उसका शव बिणाई गाँव के खेतों में पड़ा मिला। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने उसके परिजनों को खेत में गिरे होने की सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को पाणी गाँव लाकर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लग गए। लेकिन धर्मियालाल के शरीर पर चोट के निशान दिखाई देने पर परिजनों को शक हुआ कि कहीं इसकी हत्या तो नहीं की गई और शव पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव ले आए। शव का पीएम होने के बाद धर्मियालाल के बेटे सुनील ने इस संबंध में नायब तहसीलदार को अपनी प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें उसने लिखा कि उसके पिता बिणाई गाँव गया था, जहाँ कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को खेतों में फेंक दिया। जिस पर राजस्व पुलिस ने मामले गंभीरता से लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ 302 में मामला दर्ज कर दिया। लेकिन बुधवार तक भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर मृतक के पुत्र सुनील व नवक्रांति के संयोजक गजेंद्र सिंह चौहान, बलदेव भंडारी, दिनेश उनियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी ने बुधवार को उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर शीघ्र मामले का खुलासा कर अभियुक्तों को सलाखों के पीछे डालने की मांग की है। वहीं उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें