ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीदुर्घटना में मरे 14 लोगों के परिवारों की मदद का सहरा बनी रेडक्रॉस

दुर्घटना में मरे 14 लोगों के परिवारों की मदद का सहरा बनी रेडक्रॉस

गत तीन सितम्बर को भटवाड़ी के संगलाई के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए टैम्पो ट्रेबल मे मारे गए भंकोली के 14 लोगों के परिवारों को रेडक्रास की ओर से राहत समाग्री वितरित की गई। इस मौके पर रेडक्रॉस की टीम ने...

दुर्घटना में मरे 14 लोगों के परिवारों की मदद का सहरा बनी रेडक्रॉस
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 13 Sep 2018 03:55 PM
ऐप पर पढ़ें

गत तीन सितम्बर को भटवाड़ी के संगलाई के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में मारे गए भंकोली के 14 लोगों के परिवारों को रेडक्रास की ओर से राहत सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर रेडक्रॉस की टीम ने परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनको औषधियां वितरित की। बुधवार को रेडक्रॉस की टीम समिति के अध्यक्ष अजय पुरी के नेतृत्व में भंकोली गांव पहुंची। जहां पर सभी सदस्यों ने पीड़ित परिवार जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर टीम को कुछ सदस्य अस्वस्थ मिले। जिनको रेडक्रॉस की ओर से उपचार के लिए दवाईयां दी गई। वहीं उनको कुछ खाद्यान्न सामग्री के साथ बर्तन और कम्बल वितरित कर उनका दुख-दर्द का सहारा बनी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय पुरी ने कहा कि दुख की घड़ी में लोग उनके परिवारों का दुख तो कम नहीं कर सकते पर संवेदना रख कर मन का बोझ हल्का कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भंकोली गांव के पैदल रास्ते पुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। जिस कारण परिजनों को आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है। इस मौके पर माधव जोशी, पीएम एसबीएमए गोपाल थपलियाल ,श्री एसडी उनियाल,उमेद पंवार,सुभाष कुमांई, प्रधानचार्य कामदेव पंवार,आशीष डंगवाल , उम्मेद , मंयक आर्य ,शाकिर अली व अन्य सहयोगी सम्मिलित रहे। जिन्होंने भंकोली में पीड़ित परिवारों के घरों में पहुँच कर उनके दुःख में शामिल होकर बच्चों व पारिवारिक जनों को ढाढ़स बंधाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें