ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीगंगोत्री व नेशनल पार्क में निर्माण पर सवाल

गंगोत्री व नेशनल पार्क में निर्माण पर सवाल

गंगोत्री ग्लेशियर, हिमालय एवं हिमनदियां बचाओ अभियान दल से जुड़ी ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने गंगोत्री नेशनल पार्क में रातों-रात हो रहे निर्माण कार्यों पर सवाल उठाते हुये कहा कि इससे हिमालय को भारी...

गंगोत्री व नेशनल पार्क में निर्माण पर सवाल
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीMon, 04 Jun 2018 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगोत्री ग्लेशियर, हिमालय एवं हिमनदियां बचाओ अभियान दल से जुड़ी शांति ठाकुर ने गंगोत्री नेशनल पार्क में रातों-रात हो रहे निर्माण कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे हिमालय को भारी नुकसान पहुंच रहा है। पत्रकारों से बातचीत और सीएम को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि वे लगातार 19 वर्षों से हिमालय बचाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। जिस पर न्यायालय ने गोमुख क्षेत्र में प्रतिदिन 150 लोग व 15 घोड़े-खच्चर ले जाने की अनुमति दी है। इसके बाद भी प्रतिदिन आवश्यकता से अधिक आवाजाही करवाई जा रही है। उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाये की गोमुख क्षेत्र में करोड़ों के आश्रम का निर्माण किस नियम के तहत हो रहा है। नदी तट पर खुलेआम निर्माणों से भी आपदा के मानकों को ताक पर रखा जा रहा है। उन्होंने सीएम से गोमुख क्षेत्र में पूर्ण आवाजाही रोकने की मांग के साथ ही तीर्थाटन व पर्यटन में अंतर, गंगोत्री व गंगोत्री क्षेत्र से आगे निर्माण कार्यों पर रोक, गंगोत्री से गोमुख की दूरी नाप कर सही लोगों के सामने रखने की मांग, गोमुख क्षेत्र में कोर्ट के आदेशों के अनुरूप आवाजाही, गोमुख से आगे बने आश्रमों की लीज समाप्त होने पर हो कार्रवाई की जाय।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें