हिटाणू में चारकोल वाहन को आगे जाने से रोका, जाम लगाया
डुंडा ब्लॉक के हिटाणू में हॉट मिक्स प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध जारी है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने चारकोल वाहन को रोक दिया, जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के...

डुंडा ब्लॉक के हिटाणू में हॉट मिक्स प्लांट लगाने का विरोध जारी है। हालांकि, यहां हॉट मिक्स प्लांट लगभग स्थापित हो चुका है। शुक्रवार को हॉट मिक्स प्लांट के लिए जा रहे चारकोल वाहन को हिटाणू अस्तल में ग्रामीणों ने सुबह ही सड़क पर आगे जाने से रोक दिया। मौके पर पुलिस बल पहुंचने के बाद किसी तरह पांच-छह घंटे बाद जाम खुलवाया गया। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस अधिकारी कर्मचारियों से तीखी बहस भी हुई। ग्रामीण देवा देवी, कविता उनियाल, हिमांशू पंवार आदि ने बताया कि हिटाणू में ग्रामीणों के विरोध के बावजूद हॉट मिक्स प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे भविष्य में जल, जंगल, जमीन को नुकसान पहुंचने के साथ ही गांव के अस्तिव को खतरा उत्पन्न हो सकता है। समाज सेवी नवनीत उनियाल ने कहा कि पुलिस के मना करने के बावजूद प्लांट रात को चल रहा है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। गांव में बड़े मालवाहक वाहन पहुंच रहे हैं। कुछ दिन पहले भी चारकोल की गाड़ियों को रोका गया था। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर ग्रामीणों ने चारकोल ट्रक को हिटाणू अस्तल में आगे जाने से रोका। करीब पांच छह घंटे तक ग्रामीणों ने गाड़ी को आगे नहीं जाने दिया। पुलिस बल भी मौके पर पहुंची थी और किसी तरह मामला शांत करवाया। विरोध जताने वालों में राजेश, आजाद भूषण, जनक पाल, नवनीत उनियाल, विकेश आदि दर्जनों ग्रामीण थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।