बिहिप ने फूंका बांग्लादेश का पुतला
बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर हमले और मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन हुआ। विभागों के कार्यकर्ता हनुमान चौक पर एकत्र हुए और सरकार से कदम उठाने की मांग की।
बांग्लादेश में हिदुओं पर हमले और मंदिर तोड़े जाने की घटनाओं के विरोध में गुरुवार को विहिप, बजरंग दल और श्रीराम सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। संगठनों के कार्यकर्ता हनुमान चौक पर एकत्र हुए। सूरज डबराल ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिदुओं पर हमले और सुनियोजित ढंग से मंदिरों को तोड़ा जाना चिंता का विषय है। लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। इस दौरान अजय प्रकाश बडोला, अंकित उप्पल, जितेन्द्र चौहान, सुशील शर्मा, गौरव, प्रदीप पंवार, कीर्ति महर, खुशहाल पंवार, अभिषेक नेगी, भगवती डबराल, मान सिंह गुसाईं, दुर्गेश नौटियाल आदि मौजूद रहे। फोटो कैप्षन-5- हनुमान चौक पर बांगलादेश का पुतला दहन करते बिहिप व श्रीराम सेवा दल के सदस्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।