ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीनदी नालों के किनारे डंप किये गए मलवे की उचित सुरक्षा की जाय

नदी नालों के किनारे डंप किये गए मलवे की उचित सुरक्षा की जाय

नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट अनुपमा रावत ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन सौंपकर नदी एवं नालों के किनारे डंप किए गए मलबे की उचित सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की। साथ ही कहा है कि ऑल वेदर कटिंग के मलबे...

नदी नालों के किनारे डंप किये गए मलवे की उचित सुरक्षा की जाय
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीTue, 11 Jun 2019 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट अनुपमा रावत ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन सौंपकर नदी एवं नालों के किनारे डंप किए गए मलबे की उचित सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की। साथ ही कहा है कि ऑल वेदर कटिंग के मलबे का तिलाड़ी नामक स्थान पर डंपिंग किया जाए। जिससे तिलाड़ी को नदी के कटाव से बचाया जा सके।यमुना घाटी के दौरे पर पहुंचे जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान को बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत में विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि ऑल वेदर एवं सुरंग निर्माण से निकलने वाले मलबे को डंप करने वाले स्थानों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए। मलबे की सुरक्षा के लिए वायर क्रेट के साथ-साथ आरसीसी ब्लॉक भी बनाए जाएं। जिससे नदी नालों से भू कटाव ना हो। उन्होंने कहा कि ऑल वेदर कटिंग के मलबे को तिलाड़ी नामक स्थान पर डंपिंग किया जाए। यहां पर डंपिंग करने से यमुना नदी से हो रहे तिलाड़ी के भू कटाव को रोका जा सकता है। इससे यहां किसानों की खेती को भी सुरक्षित किया जा सकता है। वहीं बरसाती नालों के किनारे डंपिंग करने से बरसात के मौसम में भू कटाव की समस्या खड़ी हो जाती है। लिहाजा इसकी उचित सुरक्षा की जाए। बरसात के मौसम में नदी और नालों का पानी तेज हो जाता है, जिस कारण भू कटाव की समस्या बनी रहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें