ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीचुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों के प्रचार ने पकड़ा जोर

चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों के प्रचार ने पकड़ा जोर

नरोला के हुडोली वार्ड एवं रामा वार्ड में जिला पंचायत सदस्यों ने चुनाव प्रचार को तेज करते हुए अपने अपने चुनाव चिन्ह के साथ घर घर मे जा कर चुनाव में जुटे हैं। चुनाव चिन्ह समझाते हुए अपने पक्ष में वोट...

चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों के प्रचार ने पकड़ा जोर
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीFri, 11 Oct 2019 03:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरोला के हुडोली वार्ड एवं रामा वार्ड में जिला पंचायत सदस्यों ने चुनाव प्रचार को तेज करते हुए अपने-अपने चुनाव चिन्ह के साथ घर-घर में जा कर वोट के लिए अपील कर रहे हैं। गौरतलब है कि विकासखंड में जिला पंचायत हुडोली एवं रामा दो वार्ड हैं। जिसमें हुडोली में तीन तथा रामा वार्ड में भी तीन प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हुडोली वार्ड के कुमोला, नौरी ग्राम पंचायत एवं रामा वार्ड के सुनाली, श्रीकोट और घुंडाडा ग्राम पंचायतों की स्थिति भी असमंजस बनी है कि यह ग्राम पंचायतें आखिर किस किस वार्ड में अपने मत का प्रयोग करेंगे। स्थिति यह है कि पहले नौरी, कुमोला ग्राम पंचायत हुडोली वार्ड में तथा सुनाली, श्रीकोट और घुन्डाड़ा रामा वार्ड में रखे गए थे, लेकिन फिर परिवर्तन कर यथावत रखी गयी। लेकिन चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के समर्थकों ने मामला न्यायालय में पंहुचा दिया। जंहा से अब फिर से नौरी, कुमोला को हुडोली वार्ड में तथा सुनाली, श्रीकोट, घुंडाडा को रामा वार्ड में ही रखने का आदेश जिला उपनिर्वाचन अधिकारी ने आरओ को किया है। जिसमें न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए पालन करने का आदेश दिया गया है। परिसीमन के इस उठापटक में जहां मतदाता भी दुविधाओं में हैं। वहीं प्रत्याशी भी असमंजस में हैं। परिसीमन के इस उठापटक से दोनों वार्डों में जिला पंचायत प्रत्याशियों के समीकरणों में भी बहुत कुछ परिवर्तन होना निश्चित है। बहरहाल आरओ चत्तर सिंह चौहान भी अभी असमंजस की स्थिति में ही लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदेश में एनेक्सचर 5 का अध्ययन करने के उपरांत ही कुछ स्थिति स्पष्ट होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें