ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीहनुमान ध्वज स्थापित कर रामलीला की तैयारी शुरू

हनुमान ध्वज स्थापित कर रामलीला की तैयारी शुरू

श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी की ओर से रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू कर दी है। आगामी 23 सितम्बर से प्रारंभ होने वाली इस रामलीला की 68वीं पुनरावृति के लिए मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ...

हनुमान ध्वज स्थापित कर रामलीला की तैयारी शुरू
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 04 Sep 2019 02:22 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी की ओर से रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू कर दी है। आगामी 23 सितम्बर से प्रारंभ होने वाली इस रामलीला की 68वीं पुनरावृति के लिए मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रामलीला मंच पर हनुमान ध्वज फहराई गई।मंगलवार को श्री आदर्श रामलीला समिति के सदस्यों की ओर से सुबह परशुराम मंदिर में सर्व प्रथम हनुमान ध्वज की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद हनुमान ध्वजा की नगर क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो भैरव चौक से विश्वनाथ व हनुमान चौक होते हुए रामलीला मंच पर पहुंची। जहां पर विधिवत पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चार के साथ हनुमान ध्वज की स्थापना की गई। इस अवसर पर समिति की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। रामलीला समिति के सचिव भूपेश कुड़ियाल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला की 68वीं पुनरावृत्ति करते हुए रामलीला का मंचन आगामी 23 सितंबर से 09 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिसमें रामलीला के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, रामलीला समिति के अध्यक्ष रमेश चौहान, संरक्षक उमेश प्रसाद बहुगुणा, शांति प्रसाद भट्ट, प्रेम सिंह, अजय बडोला, तस्दीक खान, गजेंद्र मटूडा, समुन सिंह, केशर सजवाण, कैलाश सेमवाल, विजय प्रकाश्, प्रताप सिंह, बह्मनंद नौटियाल, रूकम चंद रमोला आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें