ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशी14.15 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

14.15 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

धरासु पुलिस को सोमवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली है। नगुण वेरियर के पास सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 14.15 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे मामला पंजीकृत कर...

14.15 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीMon, 30 Dec 2019 03:14 PM
ऐप पर पढ़ें

धरासु पुलिस को सोमवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली है। नगुण बैरियर के पास सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 14.15 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे मामला पंजीकृत कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत एक लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध पुलिस का धर-पकड़ अभियान को लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को धरासु पुलिस ने थाना प्रभारी विनोद थपलियाल के नेतृत्व में नगुण बैरियर के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें राजीव नेगी पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी निवासी झीबा रेड्डी पोस्ट- कारबारी, थाना- पटेलनगर देहरादून (25) के पास 4.38 ग्राम तथा अंकुर पुत्र प्रीतम कुमार निवासी भण्डारी बाग थाना- पटेलनगर देहरादून ( 24) से 5.39 ग्राम तथा अभिषेक बरसवाल पुत्र अर्जुन बरसवाल निवासी गुलाटी स्वीट शॉप के पीछे पटेलनगर देहरादून (21) से 4.38 ग्राम स्मैक कुल 14.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष थपलियाल ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ धरासू में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जहां न्यायालय में पेश करने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया जायेगा। पुलिस टीम में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक समीप पाण्ड़े,कानि0 डब्बल सिंह, राकेश, औसाफ खान आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें