ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीस्मृति वन में किया छह हजार पौघों का रोपण

स्मृति वन में किया छह हजार पौघों का रोपण

भटवाड़ी के द्वारी गांव में उद्यान विभाग फार्म हाऊस परिसर में रविवार को केदारनाथ दैवीय आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं की स्मृति में वृक्षा रोपण कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसमें गंगोत्री विधायक गोपाल...

स्मृति वन में किया छह हजार पौघों का रोपण
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSun, 16 Jun 2019 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

भटवाड़ी के द्वारी गांव में उद्यान विभाग फार्म हाऊस परिसर में रविवार को केदारनाथ दैवीय आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं की स्मृति में पौधरोपण कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसमें गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत, डीएम डा. आशीष चौहान सहित स्थानीय ग्रामीणों ने 1200 कागजी नींबू, 3700 माल्टा, 1000 अनार के पौध रोपित कर स्मृति वन का निर्माण किया। रविवार को भटवाड़ी ब्लॉक के द्वारी गांव में आयोजित वृक्षा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2013 में प्राकृतिक आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति एवं उनकी स्मृति में प्रदेश भर में वृहद वृक्षारोपण कर स्मृति वन को विकसित किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में भी द्वारी में भी ग्रामीणों, महिला मंगल दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों की सहभागिता से आज करीब 6 हजार पौध रोपित किए गए हैं। उन्होंने इन पौधों की देख-रेख करने हेतु तीनों गांव की महिला मंगल दलों को दो-दो हजार पौध की देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि जो महिला मंगल दल पौधों की बेहतर देखभाल करेगी, उस महिला मंगल दल को विधायक निधि से 1 लाख रूपये का पारितोषिक दिया जायेगा। रावत ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की नकदी फसलों को बढ़ावा देना है और साथ-साथ किसानों की आय को दोगुनी करने में सरकार निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि स्मृति वन में लगाए गए पौधों की अच्छी देखभाल होने पर आने वाले समय में निश्चित तौर पर स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं इस मौके पर डीएम डा. आशीष चौहान ने कहा कि स्मृति वन की बेहतर देखभाल के लिए तीन गांवों को सेक्टर में बांटा गया हैं, जो इसकी निरन्तर देखभाल करेंगे। गांव के लोगों के साथ-साथ उद्यान विभाग के कार्मिकों की भी तैनाती की जाएगी ताकि स्मृति वन की अच्छी से देख-रेख हो सके। इसके अलावा स्मृति वन को विकसित करने हेतु मनरेगा, आजीविका, व रिलायन्स का भी सहयोग लिया जा रहा है।इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी,मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, सीवीओ डा. प्रलंयकरनाथ, सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ल,आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, भाजपा के हरीश डंगवाल, विजय संतरी, विजयपाल मखलोगा,बालशेखर नौटियाल,समन्वयक जय पंवार, ग्राम प्रधान पाही सुलोचना पंवार,द्वारी प्रथम सिंह रावत, बंदराणी हर्ष लाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें