ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीपंचायत चुनाव में अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन करे:डीएम

पंचायत चुनाव में अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन करे:डीएम

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन निर्विवाद शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुये अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन करने निर्देश दिए। जिला...

पंचायत चुनाव में अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन करे:डीएम
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSun, 29 Sep 2019 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन निर्विवाद शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुये अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन करने निर्देश दिए।जिला अधिकारी डा. आशीष चौहान ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की पंचायत चुनाव में पारदर्शिता के साथ ही अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों के लिए मतदान पार्टियों की रवानगी को लेकर नोडल अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि सभी मतदान कर्मी मध्य स्थलों मे पहुंच कर सर्वप्रथम कंट्रोल रूम से अपना संपर्क स्थापित करेंगे साथ ही अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी करा लें ताकि दूरस्थ मध्य स्थलों में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। कहा कि सभी विकासखंडों के मत देय स्थलों में शौचालय विद्युत पेयजल आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कर्मी व नोडल अधिकारी पंचायत निर्वाचन चुनाव में किसी भी तरह की शिथिलता न बरतें लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारियों कर्मियों पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवेश चंद्र डाडरियाल, परियोजना अधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी संजय, एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, आकाश जोशी, वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमानी स्नेही, अर्थ संख्या अधिकारी वीरेंद्र पुरी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें