ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीपॉलिथीन का प्रयोग करने पर काटा पांच हजार का जुर्माना

पॉलिथीन का प्रयोग करने पर काटा पांच हजार का जुर्माना

नगर पालिका परिषद बड़कोट में पॉलिथीन व इससे बनी वस्तुओं के प्रयोग तथा बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद भी पॉलिथीन व थर्माकोल का इस्तेमाल हो रहा है। गुरुवार को नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक ने बड़कोट...

पॉलिथीन का प्रयोग करने पर काटा पांच हजार का जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 20 Sep 2018 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद बड़कोट में पॉलीथिन व इससे बनी वस्तुओं के प्रयोग तथा बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद भी पॉलीथिन व थर्माकोल का इस्तेमाल हो रहा है। गुरुवार को नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक ने बड़कोट में एक दुकानदार पर पॉलीथिन के उपयोग करने के मामले में पांच हजार का जुर्माना किया। चार धाम यात्रा मार्गों पर पॉलीथिन व थर्माकोल तथा इससे बनी वस्तुओं के उपयोग तथा बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके तहत नगर पालिका परिषद बड़कोट में भी पॉलीथिन व इससे बनी वस्तुओं का प्रयोग तथा बिक्री भी प्रतिबंधित है। बावजूद इसके किसी-किसी दुकानों में थर्माकोल से बने पत्तल व गिलास आदि की चोरी-छिपे बिक्री की जा रही है। गुरुवार को नगर पालिका के सफाई निरीक्षक जब नगर क्षेत्र में जा रहे थे, तो अचानक एक दुकानदार को थर्माकोल से बनी वस्तुओं की बिक्री करते देखा। निरीक्षक ने दुकानदार का पांच हजार रुपये का जुर्माना काटा। पहले भी पॉलीथिन के उपयोग को लेकर नगर पालिका द्वारा दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया था। नगर पालिका परिषद बड़कोट के सफाई निरीक्षक जयानंद सेमवाल ने कहा है कि नगर पालिका क्षेत्र में पॉलीथिन का प्रयोग पूर्ण प्रतिबंधित है। पॉलीथिन को लेकर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसका उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना भी किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें