ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीपोखरी गांव तक सड़क की मांग को लेकर बुजुर्ग धरने पर

पोखरी गांव तक सड़क की मांग को लेकर बुजुर्ग धरने पर

एनआईएम बैंड से लेकर पोखरी गांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर अब गांव के बुर्जर्ग भी धरने पर कलक्ट्रेट में डट गए हैं। बुजुर्गोँ का कहना है,कि बिना सड़क के हमने काफी समस्याओं को सामना किया है। लेकिन...

पोखरी गांव तक सड़क की मांग को लेकर बुजुर्ग धरने पर
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीTue, 06 Feb 2018 03:47 PM
ऐप पर पढ़ें

एनआईएम बैंड से लेकर पोखरी गांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर अब गांव के बुजुर्ग भी धरने पर कलक्ट्रेट में डट गए हैं। बुजुर्गों का कहना है कि बिना सड़क के हमने काफी समस्याओं को सामना किया है। लेकिन अब हम अपनी आने वाली पीढ़ी को इस समस्या का सामना नहीं करने देंगे।एनआईएम बैंड से लेकर पोखरी गांव तक सड़क निर्माण की स्वीकृति के बाद भी लंबे समय से सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। जिस कारण विवश होकर पोखरी के ग्रामीणों को कलक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। बावजूद इसके उचित कार्रवाई न होने पर अब पोखरी के बुजुर्ग जिनकी उम्र लगभग अस्सी साल के पार है, कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे गए हैं। बुजुर्गों का कहना है कि बिना सड़क के हमने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जबकि जिला मुख्यालय के नजदीक तथा सड़क के अभाव में पोखरी गांव का विकास रूका पड़ा है। कहा कि हमने जिन परेशानियों का सामना किया है। उसे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को नहीं सहने देंगे। कहा कि अगर सड़क निर्माण तथा इसमें आ रहे पेड़ों का कटान जल्द नहीं किया जाता है तो हम अपनी जीवन लीला समाप्त कर देंगे। इस दौरान पोखरी के ग्रामीणों को प्रधान अनिल रावत, संतोष कुमार, राघवा नंद नौटियाल, रेशमा रावत, तथा विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल पोखरियाल ने भी समर्थन दिया है। वहीं दूसरी ओर पेड़ों को बचाने को लेकर डांग के ग्रामीणों का ग्रीन चिपको सत्याग्रह जारी है।इस मौके पर सुशला देवी, धर्मा देवी, शकुंतला, निर्मला, राम देई, मनदेई, बचन सिंह, गंगा सिंह, रविन्द्र नेगी, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें