बड़कोट में अध्यक्ष और सभासद पद पर एक-एक नामांकन
बड़कोट नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए सुनील थपलियाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। सभासद पद पर भी एक नामांकन हुआ। नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 30...

बड़कोट नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन हुआ, जबकि सभासद पद पर भी एक नामांकन हुआ। अध्यक्ष पद पर यहां निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सुनील थपलियाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। नगर निकाय चुनाव में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो 30 दिसम्बर तक चलेगी। साथ ही 31 और एक को नामांकन पत्रों की जांच, दो जनवरी को नाम वापसी और तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को बड़कोट नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर सुनील थालियाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया तथा सभासद के लिए वार्ड नम्बर पांच से मीना देवी ने नामांकन कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।