उत्तरकाशी में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
भाजपा प्रत्याशी किशोर, कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश और बसपा प्रत्याशी रमेश ने कराया नामांकन उत्तरकाशी

उत्तरकाशी मुख्यालय की बाड़ाहाट नगरपालिका सीट सोमवार को भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। इस निकाय सीट पर अध्यक्ष पद के लिए कुल चार नामांकन हुए हैं। सोमवार को बाड़ाहाट निकाय में भाजपा से किशोर भट्ट, कांग्रेस से दिनेश गौड़ तथा बसपा से रमेश लाल राज ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व बीते रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने अपना नामांकन कराया था। अध्यक्ष पद के भाजपा, कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ रोडशो निकालकर लोगों से समर्थन मांगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।