ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीनिशंक और भट्ट ने किए बदरी-केदार के दर्शन

निशंक और भट्ट ने किए बदरी-केदार के दर्शन

रुद्रप्रयाग। संवाददाता केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को पारिवारिक सदस्यों के...

निशंक और भट्ट ने किए बदरी-केदार के दर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीMon, 13 Nov 2023 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन किए। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया।
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट सोमवार प्रात: पहले केदारनाथ धाम पहुंचे मंदिर में दर्शन करने पहुंचें। यहां मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा बीकेटीसी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद वे बदरीनाथ के लिए रवाना हुए और वहां पूजा-अर्चना की। इसी समय पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी बदरीनाथ के बाद केदारनाथ के दर्शन किए। दोपहर बाद निशंक केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। मंदिर में दर्शन के बाद कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया तथा भगवान का प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े