ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीनगरपालिका बाड़ाहाट ने किया 16.65 करोड़ रुपये का बजट पास

नगरपालिका बाड़ाहाट ने किया 16.65 करोड़ रुपये का बजट पास

-पालिका सभासदों ने दो मिनट का मौन रख कर दी सैनिकों को श्रद्धांजलिन रख कर दी सैनिकों को श्रद्धांजलि उत्तरकाशी। हमारे संवाददाता नगरपालिका बाड़ाहाट की बैठक में वर्ष 2020-21 का अनुमानित बजट 16.65 करोड़...

नगरपालिका बाड़ाहाट ने किया 16.65 करोड़ रुपये का बजट पास
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSun, 21 Jun 2020 03:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नगरपालिका बाड़ाहाट की बैठक में वर्ष 2020-21 का अनुमानित बजट 16.65 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बोर्ड ने पास किया। इस बजट में आवश्यकता के अनुरूप जरूरी निर्माण को शामिल किया जाएगा। वहीं पालिका के सभी सभासदों ने लद्दाख की गलवान घाटी में बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।शनिवार को नगरपालिका बाड़ाहाट के पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि राज्य व 14वें वित्त, अवस्थापना, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद निधि, पालिका को आने वाली आय सहित आदि मद की धनराशि इसी अनुमानित बजट में शामिल की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार नगर निकायों के सामने बड़ी चुनौती है। सबसे पहले शहर को महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए स्वच्छता के कार्य और कर्मचारियों की समय से वेतन भुगतान करना है। इसके अलावा लाइट व्यवस्था, छिड़काव के लिए दवाई की खरीद और जरूरी निर्माण भी शामिल किए जाएंगे। बैठक में शहर के विकास के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बोर्ड के सभासदों ने जिला नियोजन समिति के चुनाव अतिशीघ्र करवाने के लिए प्रस्ताव भी पारित किया। पालिका के सभी सभासदों ने लद्दाख की गलवान घाटी में बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें