ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीपर्वतारोही प्रशिक्षणार्थियों को डीएम ने किया सम्मानित

पर्वतारोही प्रशिक्षणार्थियों को डीएम ने किया सम्मानित

नेहरू पर्वतारोहण संस्थाना (निम) प्रेक्षागृह में आयोजित स्नातक समारोह में डीएम डा आशीष चौहान ने पर्वतारोहण में बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुकों एवं नए प्रतिभागी प्रशिक्षुकों को प्रतीक...

पर्वतारोही प्रशिक्षणार्थियों को डीएम ने किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 23 Jun 2018 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) प्रेक्षागृह में आयोजित स्नातक समारोह में डीएम डा आशीष चौहान ने पर्वतारोहण में बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुकों एवं नए प्रतिभागी प्रशिक्षुकों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। डीएम ने सभी प्रशिक्षुओं की हौसलाफजाई करते हुये कहा कि वे अपने लक्ष्य को साधने में अपने पूरे प्रयत्नों को लगा दें। निम में 27 मई 2018 से पर्वतारोहण का बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कुल 94 प्रशिक्षु महिलाओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें 82 महिलाओं ने सफलतापूर्वक कोर्स को पूरा किया। वहीं अग्रिम पर्वतारोहण कोर्स के लिए कुल 40 प्रशिक्षु महिलाओं ने भाग लिया था, जिसमें से कुल 36 महिलाओं ने सफलता से कोर्स को पूरा किया। पर्वतारोहण कोर्स के लिए विदेशियों सहित विभिन्न राज्यों में उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, बैंगलौर, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, महाराष्ट्र, बंगाल, झारखण्ड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, आन्ध्र प्रदेश, छतीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें