167 किलो मेडा व पंजा जड़ी बूटी के साथ दो गिरफ्तार
मोरी पुलिस ने रविवार को 152 किलोग्राम बेशकीमती मेडा और 15 किलोग्राम पंजा जड़ी-बूटी के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर जड़ी-बूटी को लिवाड़ी के जंगलों से निकालकर देहरादून बेचने के लिए ले जा रहे...

मोरी पुलिस ने रविवार को बेशकीमती मेडा व पंजा जड़ी-बूटी के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के निर्देशन में अपराध तथा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी है। थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत नेतृत्व में मोरी पुलिस की टीम ने गत शनिवार सांय को मोरी-नेटवाड रोड कुनारा तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक वाहन से 6 अलग-अलग कट्टों मे भरी 152 किलोग्राम प्रतिबन्धित मेडा तथा एक कट्टे में 15 किलोग्राम पंजा जड़ी-बूटी बरामद की।
पुलिसने वाहन में सवार राजेन्द्र सिंह पुत्र जबर सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम जखोल व सूरत सिंह पुत्र रामचंद्र उम्र 46 वर्ष निवासी लिवाड़ी,थाना मोरी को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस से की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह जड़ी बूटी लिवाड़ी के जंगलों से निकालकर बेचने के लिए देहरादून ले जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




