मोरी में भूमि पूजन के साथ 42 करोड़ के निर्माण कार्य शुरू
मोरी, संवाददाता। मोरी विकास खण्ड के आराकोट बंगाण क्षेत्र में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने गत दिवस 42 करोड़ से अधिक धनराशि से निर्माण कार्यों का बुध

मोरी विकास खण्ड के आराकोट बंगाण क्षेत्र में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने गत दिवस 42 करोड़ से अधिक धनराशि से निर्माण कार्यों का बुधवार को भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से विकासखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सड़क सुधार और पुलों का निर्माण किया जाएगा। मोरी के टिकोची में 15 करोड़ 38 हजार की लागत से टिकोची किराणु दुचाणु मोटर पुल का नव निर्माण, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत 16 करोड़ 58 हजार की लागत से टिकोची किराणु दुचाणु सिरतोली मोटर मार्ग का नवीनीकरण एवं डामरीकरण और 10 करोड़ 50 हजार की लागत से टिकोची झूला पुल (90मी. स्पान) का नव निर्माण का विधायक दुर्गेश्वर ने भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 की भीषण आपदा से टिकोची दुचाणु मोटर मार्ग को जोड़ने वाला मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।