ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीजनपद में शांति कुंज देगा गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश

जनपद में शांति कुंज देगा गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार की ओर से जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न गांव में जाकर लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही गंगा के तटों पर लोगों के साथ मिलकर...

जनपद में शांति कुंज देगा गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 07 Oct 2017 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार की ओर से जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न गांव में जाकर लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही गंगा के तटों पर लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।गायत्री परिवार के अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि शांति कुंज की एक आठ सदस्यीय दल जनपद में लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करेगा। जिसमें कि यह दल संगलाई, भटवाड़ी, नैताला, मनेरी, गंगोरी, उत्तरकाशी शहर, मातली, हीना आदि जगहों पर 8 से 16 अक्तूबर तक लोगों को स्वच्छता का संदेश देंगे। इसके साथ ही यह दल लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान तथा गंगा के महत्व के बारे में बताएंगे। जबकि लोगों को गंगा में फूल, मूर्ति विसर्जन से किस प्रकार से गंगा दूषित हो रही है इसके बारे में बताया जाएगा। साथ ही गंगा के तटों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जाना है। जिसमें कि गंगा को साफ एवं उसकी निर्मलता को किस प्रकार से लोगों को पहुंचाया जा सकता है इसकी जानकारी भी दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें