ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीकूड़ेदान तक कूड़ा लाने के लिए होगी लक्की ड्रा प्रतियोगिता

कूड़ेदान तक कूड़ा लाने के लिए होगी लक्की ड्रा प्रतियोगिता

कूड़ा निस्तारण को लेकर बैठक लेते हुए डीएम ने स्वजल को निर्देशित किया है,कि लोगों को घरों से कूड़ेदान तक कूड़ा लाने के लिए मोबाइल लक्की ड्रा प्रतियोगिता करायें। जिसमें कि एक किलो सूखा कूड़ा लाने पर एक...

कूड़ेदान तक कूड़ा लाने के लिए होगी लक्की ड्रा प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 02 Aug 2017 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

कूड़ा निस्तारण को लेकर बैठक लेते हुए डीएम ने स्वजल को निर्देशित किया है,कि लोगों को घरों से कूड़ेदान तक कूड़ा लाने के लिए मोबाइल लक्की ड्रा प्रतियोगिता करायें। जिसमें कि एक किलो सूखा कूड़ा लाने पर एक मोबाइल कूपन दिया जाएगा। जिससे कि शहर को साफ और सुंदर बनाया जा सके।जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों और स्वजल की बैठक ली। जिसमें कि शहर की सफाई को लेकर चर्चा की गई। डीएम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एक सप्ताह के बाद कूपनों को संकलित कर लक्की ड्रा के माध्यम से विजेताओं को मोबाइल दिया जाएगा। जिससे कि लोगों में कूड़ा निस्तारण के लिए जागरूकता लाई जा सकेगी। डीएम ने स्वजल को कहा कि जल्द ही तिलोथ,जोशियाड़ा,लदाड़ी आदि जगहों पर कूड़ा निस्तारण की मशीन लगाई जाएगी। जिसमें कि 48 घंटों में गीला कूड़ा खाद में बदला जाएगा। डीएम ने इस संबंध में भूमि चयन के लिए सीडीओ और स्वजल प्रबंधक को निर्देशित किया। कहा कि इन जगहों पर लोगों तथा जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस संबंध में चर्चा करें। वहीं डीएम ने गंगोत्री नगर पंचायत को भी निर्देशित किया कि गंगोत्री में कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि चयन की कार्यवाही जल्द पूरी करें। इस संबंध में मंदिर समिति के लोगों से मिलकर चर्चा के माध्यम से कूड़ा निस्तारण के लिए बात करें। वहीं ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया है,कि अध्यक्ष से वार्ता कर नगर पालिका यूजर चार्ज संकलित करना सुनिश्चित करें और 15 सितंबर तक कार्य की रिपोर्ट दें। वहीं गंगोत्री,उत्तरकाशी मुख्यालय,चिन्यालीसौड़ में लोगों को आकर्षित करने के लिए बोर्डों को भी लगाया जाय।इस मौके पर मुख्यविकास अधिकारी विनीत कुमार,एडीएम पीएल शाह,स्वजल प्रबंधक राकेश जखमोला,ईओ नगर पालिका सुशील कुमार कुरील,आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें