ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीबैंक की शाखा शिफ्ट करने पर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

बैंक की शाखा शिफ्ट करने पर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

नगर पालिका चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के बड़ेथी मुख्य बाज़ार से भारतीय स्टैट बैंक की शाखा नागणी धनपुर में शिफ्ट करने पर व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। व्यापारियों ने विरोध में...

बैंक की शाखा शिफ्ट करने पर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 26 Sep 2019 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के बड़ेथी मुख्य बाज़ार से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा नागणी धनपुर में शिफ्ट करने पर व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। व्यापारियों ने विरोध में गुरुवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठा बंद किए और बैंक प्रशासन के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी की। वहीं सांकेतिक चक्काजाम भी किया। बाद में एसडीएम डुंडा मौके पर पहुंचे और एक सप्ताह के अंदर समस्या के निस्तारण का लिखित आश्वासन दिया। गुरुवार को नगर पालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड़ स्थित वार्ड संख्या 07 स्थित बड़ेथी गांव के ग्रामीण एवं स्थनीय व्यापारी वन श्रमिक भवन बड़ेथी में एकत्रित हुए। जहां ग्रामीणों एवं स्थानीय व्यापारियों ने ऑलवेदर सड़क निर्माण से प्रभावित हो रही एसबीआई की शाखा को नागणी धनपुर में शिफ्ट करने का जमकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ के साथ पूरे बड़ेथी बाजार में सांकेतिक जाम कर जुलूस प्रदर्शन किया और बैंक व जिला प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। स्थनीय ग्रामीणों ने कहा कि बैंक की यह शाखा वर्ष 1984 से बड़ेथी में संचालित हो रही है। जिसमें बड़ेथी, बनचौरा क्षेत्र के लोग अपनी जमा पूंजी को जमा करने व निकालने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में बैंक को नागणी सौड शिफ्ट करने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। ग्रामीणों ने बैंक प्रशासन पर मनमाने तरीके से शिफ्ट करने का अरोप लगाया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम डुंडा आकाश जोशी ने स्थानीय लोगों से वार्ता की और एक सप्ताह के अंदर समस्या के निस्तारण की बात कही। कहा कि आगामी 3 अक्तूबर को कलक्ट्रेट परिसर में बैंक अधिकारियों एवं स्थानीय व्यापारियों के साथ बैक को यथावत रखने हेतु एक बैठक की जाएगी। जिस पर व्यापरियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। वहीं चेतावनी दी कि यदि उक्त बैठक में बैंक को यथावत रखने का निर्णय नहीं लिया जाता है तो फिर से उग्र आंदोलन व जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।प्रदर्शन एवं सांकेतिक चक्का जाम में पूर्व पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़, पूर्व प्रमुख प्रेम लाल भट्ट, गोपाल रावत,जोत सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश मेहरा, सुमन बडोनी, विजय बड़ोनी, अनिल अरोड़ा, मनोज कोहली, सुमित डोडी, प्रवेन्द्र बड़ोनी, राजेंद्र जोशी, कमल नयन बडोनी, सचिन पंवार, आज़ाद जुगेला सहित सैंकड़ों लोग एवं व्यापारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें