नौगांव में गुलदार ने बाइक सवार युवकों को किया घायल
नगर पंचायत में गुरूवार शाम को बाइक पर बैठे दो युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया। जहां आस-पास के लोगों ने हल्ला मचाया तो गुलदार जंगल की तरफ भागा।

नगर पंचायत में गुरुवार शाम को बाइक पर बैठे दो युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया। जहां आस-पास के लोगों ने हल्ला मचाया तो गुलदार जंगल की तरफ भागा। मामला अपर वन यमुना प्रभाग बड़कोट के मुंगरसन्ति रेंज का है, जहां बिंगसी निवासी दीपक और अंकित अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी धारी गांव के समीप गुलदार ने बाइक सवार युवकों पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले के बाद युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भर्ती कराया गया। गुलदार के हमले की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है और लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा की मांग उठाई है।
उधर, रेंज अधिकारी शेखर राणा ने बताया कि गुरुवार शाम को बाइक सवार दो युवकों पर गुलदार ने हमला किया था। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में पहुंचाकर उपचार करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।