ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीमजदूर संगठन ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन

मजदूर संगठन ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन

उत्तरकाशी। संवाददाता लंबित मांगों को लेकर भारत मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही...

मजदूर संगठन ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 24 Jul 2021 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबित मांगों को लेकर भारत मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही मांगों का निस्तारण करने की मांग की। साथ ही मांगों का निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।शुक्रवार को मजदूर संगठन के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने श्रमिकों को पूर्व की भांति विवाह के लिए एक लाख रुपये देने, श्रमिकों को कोविड-19 महामारी की आर्थिक सहायता, खाद्यन्न सामग्री व टूल किट देने, श्रमिकों का पंजीकरण के लिए ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन करने, श्रमिकों के मृत्यु के लाभ पूर्व की भांति तीन लाख दस हजार रुपये देने के साथ अन्य मांग की। कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे, लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर सतीश चंद्र, रेशमा रावत, सुनीता देवी, स्वराजी देवी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें