ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीशिक्षकों को दी इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम की जानकारी

शिक्षकों को दी इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम की जानकारी

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम को लेकर बालिका इंटर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक के 170 विज्ञान...

शिक्षकों को दी इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीTue, 14 May 2019 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम को लेकर बालिका इंटर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक के 170 विज्ञान शिक्षकों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।कार्यशाला में मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की कल्पनाओं को आकार देना और उनकी सृजन क्षमता को बढ़ावा देना है। इसमें ऑन लाइन पंजीकरण के बाद राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा चयनित विद्यार्थियों को मॉडल तैयार करने के लिए 10-10 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है। कार्यक्रम के जिला समन्वयक सुमन रावत ने बताया कि बीते साल जिले के 248 छात्र-छात्राओं ने इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत मॉडल तैयार किए थे। इनमें से राइंका गडोली के ऋतिक चमियाल द्वारा तैयार धान कूटने की मशीन को राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ मॉडलों में चयनित किया गया था। कार्यशाला में संजय राणा, धर्मेंद्र पंवार, विक्रम जोशी, हर्षा रावत, ममता निरंजन, गिरीश असवाल, शंकरमणी भट्ट, सुभाष पडियार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें