ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीउत्तरकाशी में इंटर का 99. 87 व हाईस्कूल का 99.36 % रहा रिजल्ट

उत्तरकाशी में इंटर का 99. 87 व हाईस्कूल का 99.36 % रहा रिजल्ट

- उत्तरकाशी जनपद से इंटर में 5299 तथा हाईस्कूल में 5967 परीक्षर्थी हुए शामिल उत्तरकाशी जनपद से इंटर में 5299 तथा हाईस्कूल में 5967 परीक्षर्थी हुए...

उत्तरकाशी में इंटर का 99. 87 व हाईस्कूल का 99.36 % रहा रिजल्ट
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 31 Jul 2021 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरकाशी। संवाददाता

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की ओर से शनिवार सुबह 11 बजे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें उत्तरकाशी जनपद में इंटर का परीक्षा परिणाम 99.87 तथा हाईस्कूल का 99.36 प्रतिशत रहा। वहीं बोर्ड की इस परीक्षा में इंटर के 1004 और हाईस्कूल के 1031 छात्र-छात्राओं ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षा में उत्तरकाशी जनपद से इंटर में कुल 5299 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 5292 परीक्षार्थी पास हुए और परीक्षा परिणाम 99.87 रहा है। बताया कि इंटर की बोर्ड परीक्षा में जनपद से 1004 छात्र-छात्राओं ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रहे, जबकि 2542 ने प्रथम, 1659 ने द्वितीय तथा 38 ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की है। वहीं दूसरी ओर हाईस्कूल में 5967 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 5929 छात्र-छात्राएं पास हुए और परीक्षा परिणाम 99.36 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 1031 छात्र-छात्राओं ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। जबकि 2853 ने प्रथम, 1935 द्वितीय तथा 20 छात्रों ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की है। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वहीं राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने जिले के परीक्षा परिणाम को लेकर हर्ष व्यक्त और सभी पास हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें