ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीपुरोला में नगर पंचायत के खिलाफ हंगामापुरोला में नगर पंचायत के खिलाफ हंगामा

पुरोला में नगर पंचायत के खिलाफ हंगामापुरोला में नगर पंचायत के खिलाफ हंगामा

नगर पंचायत पुरोला में गत तीन माह से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान व रास्तों के चौड़ीकरण के निर्माण कार्यों पर अब विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। यहां...

पुरोला में नगर पंचायत के खिलाफ हंगामापुरोला में नगर पंचायत के खिलाफ हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSun, 22 May 2022 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत पुरोला में गत तीन माह से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान व रास्तों के चौड़ीकरण के निर्माण कार्यों पर अब विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। यहां नगर पंचायत के वार्ड नं 4 में स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। स्थानीय लेागों का कहना है कि नगर पंचायत बिना चिन्हिकरण किए ही भवन को तोड़ने की कार्यवाही कर रहा है। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

शनिवार को नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने वार्ड संख्या 4 मुख्य बाजार से पुरोला गांव की ओर जाने वाले पैदल रास्ते पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। संयुक्त टीम ने रास्ते के चौड़ीकरण के लिए दुकानों को तोड़ना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें